सूरजपुर : जिले के दूरस्थ क्षेत्र में चांदनी बिहारपुर के तहसीलदार साहब सो रहे हैं गहरी नींद में पेशी में आए ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि सुबह से तहसीलदार साहब सुबह से ऑफिस में नहीं आए हैं, ग्रामीणों का पेशी, गवाही कुछ भी नहीं हो रहा है। तभी कुछ ग्रामीण लोग अंदर में जाकर देखा तो तहसीलदार साहब कुंभकरण की नींद में सो रहे थे। पता नहीं तहसीलदार साहब सोने के लिए आते हैं या अपना डिप्टी निभाने के लिए। जिससे ग्रामीण व्याकुल हैं सुबह से आए दिन तक इंतजार किए गया कुछ ग्रामीणों के द्वारा देखा गया सोते हुए।
हमारे सूरजपुर जिले के चांदनी बिहार पुर में ऐसा देखने को मिला है कि तहसीलदार साहब अपना डिप्टी निभाने के लिए आते हैं घर से तो डिप्टी के बहाने निकलते हैं लेकिन तहसील ऑफिस में ही आकर गहरी नींद से सोते हैं। ऐसे में ग्रामीण का पेशी, गवाही कुछ भी नहीं होता है और ऐसे आए दिन होता होगा। तो आज तहसीलदार को गहरीकरण नींद में सोते हुए देखे हैं और वीडियो भी बनाए हैं
जी हां आपको बता दे की ऐसे तहसीलदार के ऊपर क्या कार्यवाही होती है या मौन ही हो जाते हैं। ऐसे में किसी का भी हौसला बुलंद होता रहेगा।