
नई दिल्ली: किसी भी सीरियल को दर्शकों के बीच कितना पसंद किया जा रहा है इस बात का खुलासा हर सप्ताह की टीआरपी लिस्ट के साथ हो ही जाता है. अब ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क इंडिया) ने इस सप्ताह की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी है. रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ पहले पायदान पर बरकरार है. आइए जानते हैं कि कौन से टीवी शो ने सफलता पाई और किसने नहीं.
‘अनुपमा’
रुपाली गांगुली के लीड रोल वाला टीवी शो अनुपमा लंबे वक्त से टीआरपी चार्ट में पहले पायदान पर ही कब्जा जमाए हुए है, जो इस हफ्ते भी बरकरार है. शो में कई ट्विस्ट आए, इसी के साथ शो और भी शानदार होता जा रहा है.
‘गुम है किसी के प्यार में’
इस लिस्ट में ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने दूसरे स्थान पर अपना कब्जा किया हुआ है. इन दिनों शो में सई और विराट के बीच बढ़ती दूरियां नजर आ रही हैं. इन दोनों के बीच अब श्रुति आ चुकी है. शो में नजर आ रहा यह नया मोड़ दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
इस शो का नया वर्जन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. दरअसल, पिछले ही दिनों शो में लीप एपिसोड दिखाए गए है. ऐसे में पूरी स्टार कास्ट बदली जा चुकी है. तीसरे नंबर पर सीरियल ने अपनी जगह बनाई है. शो में अभिमन्यु, अक्षरा और आरोही के लव ट्रायंगल को काफी पसंद किया जा रहा है.
ये है चाहतें
दो सप्ताह पहले यह शो टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हो गया था. अब बेशक इसने लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, लेकिन टीआरपी में कोई उछाल नहीं देखने को मिल रहा है. इस सप्ताह ये शो चौथे नंबर पर है.
‘कुंडली भाग्य’ और ‘उड़ारियां’
कुंडली भाग्य’ और ‘उड़ारियां’ इस हफ्ते टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. इस हफ्ते ‘कुंडली भाग्य’ और ‘उड़ारियां’ दोनों को 2.5 मिलियन व्यूज मिले हैं. शो में पृथ्वी के प्रीता को परेशान करने की ट्रिक्स ऑडियन्स को पसंद आ रही हैं.