नई दिल्ली:- कानून को गलत बताते हुए चालकों ने इसे वापस लेने की मांग की है। मुंबई, इंदौर से लेकर दिल्ली-हरियाणा, यूपी समेत कई जगहों पर ट्रक चालकों ने अपने-अपने ट्रक सड़कों पर खड़े कर दिए हैं और जाम लगा दिया है।
क्या है हिट एंड रन कानून
अगर कोई ट्रक या डंपर चालक किसी को कुचलकर भागता है तो उसे 10 साल की जेल की सज़ा होगी और 7 लाख रुपये जुर्माना भी देना होगा। अबतक इस मामले में कुछ ही दिनों में आरोपी ड्राइवर को ज़मानत मिल जाती थी।