छिंदवाड़ा, 5 दिसंबर। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा-नागपुर रोड पर देवर्धा ग्राम के समीप मक्का से भरे एक ट्रक ने सड़क पार कर रही महिला को कुचल दिया। हादसे के बाद चार सौ मीटर दूर पहुंचे ट्रक में आग लग गयी, जिसे दमकल वाहनों की मदद से बुझा लिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात्रि हुयी इस दुर्घटना में देवर्धा निवासी 38 वर्षीय महिला कमली बाई की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। वहीं, हादसे के बाद भाग रहे ट्रक में आग लग गयी, आग लगे ट्रक को छोड़कर चालक फरार है। पुलिस ने जलते ट्रक को बुझाने के लिए दमकल वाहन बुलवाएं, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।