कोरबा:- टीवी36 हिंदुस्तान खबर का असर एक बार फिर दिखा, कोरोना वायरस भीषण त्रासदी महामारी काल में इसके इलाज के लिए एक्सरे मशीन सिटी स्कैन मशीन ऑक्सीजन बेड की कमी जैसी बुनियादी सुविधा जिले में उपलब्ध नहीं होने की खबर को टीवी हिंदुस्तान ने प्रमुखता से दिखाया था मशीनों के खराब होने की बात को प्रशासन के साथ राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी संज्ञान में लिया है, उन्होंने सीटी स्कैन मशीन की सरकारी खरीदी करने की बात कही है, इसके साथ ही जिले के लिए 50 वेटीलेटर के जल्द से जल्द खरीदने का भी आश्वासन दिया राजस्व मंत्री ने यह भी कहा है कि जिले में जल्द ही रेमडेशिविर इंजेक्शन की आपूर्ति की जा रही इसकी भी कमी नहीं होगी, नगर पालिक निगम कोरबा नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने इस पहल शुरूआत की नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने इस बात को प्रमुखता से उठाया था मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं की कमियों को गिनाया था, सात प्रमुख मार्गों के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए जनहित की बात कही थी।इस पहल पर जिले वासियों के तरफ से शासन प्रशासन को धन्यवाद दिया।