भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू निर्देशक सोनू खत्री की फिल्म नमस्ते लंदन में काम करते नजर आयेंगे।
प्रदीप पांडेय चिंटू निर्देशक सोनू खत्री के साथ लंबे समय के बाद फिर से काम करने जा रहे है। सोनू खत्री ने अपने होम प्रोडक्शन पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही दो मेगा बजट की बड़ी फिल्मो का घोषणा की है। नमस्ते लंदन में प्रदीप पांडेय चिंटू मुख्य किरदार में नज़र आयेंगे। वहीं दूसरी फिल्म शुद्ध लव में गायक से नायक बने रितेश पांडेय लीड रोल में नजर आयेंगे।दोनों फिल्मो की शूटिंग यूरोप में होगी। फ़िल्म की शूटिंग नवंबर माह के दूसरे से सप्ताह से शुरू की जायेंगी।
गौरतलब है कि नमस्ते लंदन और शुद्ध लव के निर्माता-निर्देशक सोनू खत्री हैं, जबकि सह निर्माता राजीब तमांग ,लेखक संतोष मिश्रा ,कार्यकारी निर्माता देवेंद्र खड़का हैं।
Previous Article‘थाडम’ के हिंदी रीमेक में डबल रोल निभायेंगे आदित्य रॉय कपूर
Next Article ऋतिक रौशन ने विक्रम वेधा की शूटिंग शुरू की