ट्विटर इफेमरल, स्नैपचैट स्टोरीज जैसे फ्लीट्स में स्टिकर जोड़ रहा है, जो एंड्रॉएड और आईओएस दोनों प्लेटफार्मों पर यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं. फ्लीट बनाते समय, यूजर स्क्रीन के निचले रो पर स्माइली फेस आइकन पर टैप करके स्टिकर जोड़ सकते हैं. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने अपने प्लेटफॉर्म पर लिखा, “आपके फ्लीट्स को एक अपग्रेड मिला है.”
कंपनी ने कहा, “अब आप स्टिकर के साथ बातचीत में अपने आप को व्यक्त कर सकते हैं. एंड्रॉएड और आईओएस पर स्माइली आइकन टैप करके एक फ्लीट में जीआईएफ और ट्वेमोजिस जोड़ सकते हैं.”
द वर्ज के अनुसार, ट्विटर अपने खुद के एनिमेटेड स्टिकर और इमोजीस का एक संग्रह जोड़ रहा है – जिसे पहले कंपनी ट्वेमोजी कहती थी. इसके अलावा अगर आप स्क्रीन के शीर्ष पर कुछ खोजते हैं, तो ट्विटर टेनर और फेसबुक के स्वामित्व वाले जिफी से आए जीआईएफ को ले लेगा. इसी तरह की सुविधा स्नैपचैट या इंस्टाग्राम जैसे अन्य प्लेटफार्मों पर पहले से ही उपलब्ध है.
कंपनी ने दुनिया भर में सभी यूजर्स के लिए नवंबर 2020 में फ्लीट्स का अनावरण किया था. ट्विटर ने कहा कि ब्राजील, इटली, भारत और दक्षिण कोरिया में फ्लीट्स के परीक्षण उत्साहजनक रहे थे. ट्विटर ने देखा कि फ्लीट्स के साथ लोग प्लेटफॉर्म पर ज्यादा बात करते हैं.
ट्विटर भी यूजर तक बेहतर पहुंच बनाने के लिए नए-नए फीचर लॉन्च कर रहा है. ब्राजील और इटली के बाद भारत दुनिया में तीसरा ऐसा देश है जहां कंपनी ने अपना फीचर पेश करने का मन बनाया है. ऐसा फीचर अभी इंस्टाग्राम पर है.
ट्विटर के मुताबिक इस फीचर से यूजर ऐसा कंटेंट साझा कर सकेंगे जो 24 घंटे में खुदबखुद गायब हो जाएगा. भारत में यह एप्पल के आईओएस और गूगल के एंड्राइड यूजर दोनों के लिए उपलब्ध होगा. यह फेसबुक और इंस्टाग्राम के ‘स्टोरी’ फीचर की तरह ही होगा.
ट्विटर ने फ्लीट्स में जोड़ा एक और रोचक फीचर, दोस्तों से चैटिंग बनेगी मजेदार
Previous Articleबंगाल चुनाव में असर दिखाता ‘टॉम’ – नदीम
Next Article सेवा और स्वार्थ का द्वन्द्व