सक्ती, 28 मार्च। सक्ती पुलिस द्वारा 10 लीटर 160 एम.एल अवैध कच्ची महुआ शराब एवं मोटर सायकल के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा द्वारा जिले में अवैध शराब , जुआ , सट्टा एवं अवैध गांजा ब्रिकी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हाने पर उक्त निर्देशानुसार थाना क्षेत्रांतर्गत मुखबीर तैनात किया गया था ।
दिनांक 27.03.2021 को थाना सक्ती पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक मोसा . में दो व्यक्ति एक काला रंग का मो . सा कमांक सी.जी .11 ए जे 8660 होण्डा लिओ से दो व्यक्ति हॉथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब अपने- अपने कब्जे में रखकर परिवहन करते हुए ग्राम टेमर की ओर जा रहा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा ( भा.पु.से ) पारूल माथुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा तथा अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) सक्ती शोभराज अग्रवाल को मुखबीर सूचना से अवगत कराया गया जिनके कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सक्ती रविन्द्र अनंत के नेततृत्व में थाना सक्ती के अधिकारियों / कर्मचारियों एवं गवाह के मुखबीर के बताये अनुसार रेल्वे पुल के नीचे ग्राम टेमर पहुचे एक मो . सा . से दो व्यक्ति आये एवं उन्हे रोककर उनका नाम पता पूछने पर वाहन का चालक अपना नाम राहूल पटेल पिता हुलास राम पटेल उम्र 30 वर्ष साकिन टेमर बताया जो वह एक प्लास्टिक की थैला में पांच लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक की जरिकेन में 05 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 500 रूपये भरा हुआ को हेण्डल में लटकाया हुआ था एवं दूसरा व्यक्ति जो उसके पाछे मोटर सायकल के पीछे बैठा था उसका नाम पूछने पर वह अपना नाम शिव पटेल पिता स्वः हेमलाल पटेल उन 38 वर्ष सकिन टेमर थाना सक्ती जिला जांजगीर चाम्पा जो एक पांच लीटर क्षमता वाली जरिकेन जिसमें 05 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं एक 160 एम . एल क्षमता वाली शीशी में 160 एम . एल कच्ची महुआ शराब कीमती 515 रूपये बरामद हुआ।
उक्त दोनों आरोपियों कमशः आरोपी राहूल पटेल के कब्जे से एक पांच लीटर क्षमता वाली पीले रंग की जरीकेन में 05 लीटर हाथ भट्ठी से भरी कच्ची महुआ शराब एवं शराब को परिवहन करने उपयोग में लाने हेतु मो . सा . क्रमांक सी.जी. 11 ए जे 8660 होण्डा लिओ कीमती 60000 रूप्ये एवं आरोपी शिव कुमार पटेल के कब्जे से एक पांच लीटर क्षमता वाली जरिकेन जिसमें 05 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं एक 160 एम . एल क्षमता वाली शीशी में 160 एम . एल कच्ची महुआ शराब कीमती 515 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक जुमला शराब 10 लीटर 160 एम.एल को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी राहुल पटेल एवं शिव पटेल का कृत्य 34 ( 2 ) छ.ग. आबकारी अधिनियम का अपराध घटित होना पाये जाने ये दिनांक 27.03.2021 के क्रमशः 22:30 , एवं 22:50 बजे विविवधु गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । संपर्ण विवेचना में थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत , उन निरी नवीन पटेल . आर . 694 संतोष गबेल , 771 सुभाष राज . 856 बेठियार सिंदार का विशेष योगदान रहा।