रामानुजनगर । किराना का सामान लेने गई नाबालिग किशोरी के साथ दुकान में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी और उसके सहयोगी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय नाबालिग अपनी फुफेरी बहन के साथ 7 मार्च को किराना दुकान से सामान लेकर घर जा रही थी। इसी दौरान गांव निवासी फूल प्रकाश नाई ने उन्हें प्रदीप सिंह की दुकान में बुलाया। जैसे ही दोनों दुकान के अंदर घुसी। तभी फूलप्रकाश ने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसी दौरान मौका पाकर एक भाग गई, लेकिन दूसरी लड़की के साथ प्रदीप ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने प्रदीप और फूल प्रकाश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।