भिंड, 16 जनवरी। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में शराब पार्टी के बाद दो सगे भाइयों की मृत्यु और एक अन्य के बीमार पड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती होने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रौन थाना क्षेत्र के इंदुर्खी गांव निवासी मनीष जाटव (25) और छोटू जाटव (22) ने कल अपने साथियों छोटे जाटव तथा शिव सिंह जाटव के साथ शराब पार्टी की। खाने पीने के साथ ही शराब का दौर दोस्तों के बीच चला। अचानक मनीष, छोटू और शिव सिंह की तबीयत बिगड़ गई।
तीनों को इलाज के लिए यहां अस्पताल लाया जा रहा था, तभी दोनों भाइयों मनीष और छोटू ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड दिया। वहीं शिव सिंह को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है।
रौन थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने बताया कि दोनों भाइयों की कुछ चीज खाने से मौत हुई है। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब के कारण मृत्यु का मामला सामने नहीं आया है। विसरा जांच के लिए फारेंसिक लेब भेजा जा रहा है।
विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित चैधरी ने बताया कि दोनों युवकों की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है। शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। विसरा जांच रिपोर्ट के बाद मृत्यु का असल कारण सामने आएगा।
Previous Articleप्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक मामले पर हो रही राजनीति : केजरीवाल
Next Article बस्तर संभाग में मिले 367 कोरोना पॉजिटिव