छत्तीसगढ़:– छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमावर्ती अबूझमाड़ क्षेत्र में सोमवार को हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबल के जवानों ने दो खूंखार नक्सली को मौत के घाट उतारा है। घटना स्थल से जवानों ने AK-47 राइफल, विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य और दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की हैं
मृत माओवादियों की पहचान राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कोसा दादा उर्फ कादरी सत्यनारायण रेड्डी के रूप में हुई है। दोनों पर शासन ने 40-40 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
नारायणपुर एसपी रॉबिन्सन ने बताया कि अबूझमाड़ में माओवादी गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल को टीम सर्चिंग पर निकली हुई थी, 22 सितंबर की सुबह से मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने राजू दादा (63 वर्ष, करीमनगर, तेलंगाना) और कोसा दादा (67 वर्ष, करीमनगर, तेलंगाना) पिछले तीन दशकों से दंडकारण्य विशेष क्षेत्रीय समिति में सक्रिय रहे माओवादी को ढेर कर दिया।