जगदलपुर, 04 फरवरी । छत्तीसगढ़ के सुकमा और कांकेर जिले में कोरोना संक्रमित एक-एक मरीज ने दम तोड़ा दिया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुकमा में केवल 4 नए संक्रमित पहचाने गए, लेकिन कांकेर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ। यहां एक ही दिन में 263 नए संक्रमितों की पहचान हुई। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने अपील की है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। नारायणपुर जिले में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला। पहली और दूसरी लहर के दौरान भी इस जिले में काफी कम संक्रमित मिले थे और मौतें भी दूसरे जिलों की तुलना में काफी कम हुई थीं। हेल्थ डिपार्टमेंट पूरी ऐहतियात बरत रहा है।
वहीं बस्तर जिले में 106 नए संक्रमितों की पहचान हुई। इनके साथ ही जिले में एक्टिव केस बढ़कर 906 हो चुके हैं। 690 लोगों की आरटीपीसीआर, 1380 की रैपिड एंटीजन और 62 लोगों की ट नॉट पद्धति से जांच की गई। स्वस्थ होने वाले 60 होम आइसोलेटेड मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जबकि 80 नए मरीज आइसोलेट किए गए। अब जिले में कुल 686 लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।
Previous Articleओवैसी को Z category की सुरक्षा मिलेगी
Next Article नक्सलियों ने डीजल टैंक में आग लगा दी