मिस्र। मिस्र की राजधानी काहिरा के उत्तरी भाग में एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। इस रेल हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य के घायल होने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र के अधिकारियों ने ट्रेन हादसे की जानकारी दी है। फिलहाल घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य जारी है। सीएनएन ने मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि मंगलवार को मिस्र में काहिरा के उत्तर में एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।
मिस्र के परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ट्रेन कल्युब में एक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से टकरा गई। घायल लोगों की सहायता के लिए लगभग 20 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है। मिस्र के परिवहन मंत्री कामेल अल-वजीर ने ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों का पता लगाने और जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और नुकसान के आकलन के लिए एक समिति के गठन का आदेश दिया है। इससे पहले सरकारी बयानों के मुताबिक, 2021 में मिस्र में दो ट्रेनों के आपस में टकरा जाने से 32 लोगों की मौत हो गई थी और 84 अन्य घायल हो गए थे। सीएनएन के अनुसार, सोहाग के ऊपरी मिस्र के गवर्नरेट के तहता जिले में इस घटना में लोगों की सहायता के लिए 36 एंबुलेंस भेजी गई थीं।
मिस्र के रेलवे प्राधिकरण ने एक बयान में कहा था कि टक्कर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपातकालीन ब्रेक लगाने के बाद हुई थी। अधिकारियों ने कहा था कि असवान से काहिरा की ओर जा रही एक ट्रेन लक्सर से अलेक्जेंड्रिया जा रही एक ट्रेन के पिछले हिस्से से टकरा गई थी, जो आपातकालीन ब्रेक लगने की वजह से रेलवे लाइन पर फंस गई थी।