झांसी: देश के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को जल्द ही दो नई ट्रेनें मिलने जा रही हैं। इनका संचालन भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) द्वारा किया जाएगा। दो में से एक ट्रेन झांसी से होकर गुजरेगी।इसके लिए आईआरसीटीसी ने दो ट्रेनें खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है। मार्च में इन दोनों ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। इसमें किराया भी वाजिफ होगा और यात्रा के दौरान माहौल में धार्मिक होगा। भजन सुनते हुए श्रद्धालु अपनी धार्मिक यात्रा पूरी करेंगे।
भारत गौरव ट्रेन के नाम से चलेंगी
श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्र कराने के लिए आईआरसीटीसी द्वारा भारत दर्शन ट्रेनों का संचालन किया जाता था। पिछले दिनों इनका संचालन बंद कर दिया गया था। इनके बदले अब भारत गौरव ट्रेनें लाई जा रही हैं।खास बात यह है कि 24 करोड़ रुपए की लागत से आईआरसीटीसी इन ट्रेनों को खुद खरीदने जा रहा है। दोनों ट्रेनें पूर्वोत्तर और उत्तर रेलवे के प्रोडक्शन यूनिट द्वारा बनाई जा रही हैं।
किराया कम हो सकता है, सुविधा अच्छी मिलेंगी
खुद की गाड़ी होने की वजह से आईआरसीटीवी को रेलवे को कई तरह के शुल्क नहीं देने पड़ेंगे। इससे भारत गौरव ट्रेन का किराया भारत दर्शन ट्रेन के मुकाबले कम होने की भी संभावना जताई जा रही है। पहले आईआरसीटीवी द्वारा भारत दर्शन ट्रेनों का 10 दिन का किराया प्रति व्यक्ति 16 हजार रुपए लिया जाता था।
धर्मशाला की जगह होटल में ठहराया जाएगा
आईआरसीटीसी की नई ट्रेनों में पूजा-पाठ के लिए अलग से सुविधा होगी। हर कोच में भजन सुनने को मिलेंगे। शौचालय में शॉवर की सुविधा मिलेगी। साथ ही वेस्टर्न टॉयलेट की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इसमें आरामदायक लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा ट्रेनों में डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ भी होगा। यात्रियों को धर्मशाला की जगह होटलों में ठहराया जाएगा। इन गाड़ियों में थर्ड और सेकेंड एसी कोच होंगे।
यात्रियों की सुविधा के अनुसार ट्रेन का निर्माण
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिंहा ने बताया कि आईआरसीटीसी अपनी दो ट्रेनों को बनवा रहा है। इसका निर्माण यात्रियों की सुविधा के अनुसार कराया जा रहा है। यह ट्रेनें आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी। यात्रा के दौरान धार्मिक माहौल मुहैया कराया जाएगा।