दंतेवाड़ा, 17 मार्च। माओवादियों की खोखली विचारधाराओं से त्रस्त होकर और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आज बुधवार को लोन वर्राटू अभियान के तहत दो ईनामी माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। दोनों ही आत्मसमर्पित माओवादियों को दंतेवाड़ा एसपी ने 10 – 10 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि सौंपा है।
दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत माओवादियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आज माओवादियों के एलओएस डिप्टी कमांडर सुखनाथ पोटाम (30) निवासी बीजापुर और डॉक्टर टीम प्रभारी लक्ष्मण भोगाम (22) निवासी बीजापुर ने आत्मसमर्पण कर दिया है। एसपी ने बताया कि दोनों आत्मसमर्पित माओवादियों कई मुठभेड़ के दौरान जवानों की हत्या, आगजनी, जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम और बूबी ट्रैप लगाने जैसे सघन वारदातों में शामिल रहे है।