भभुआ, 11 मार्च । बिहार में कैमूर जिले की दुर्गावती पुलिस ने 1080 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया
दुर्गावती थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने गुरूवार को यहां बताया कि बुधवार की देर रात उत्तरप्रदेश- बिहार की सीमा पर स्थित कर्मनाशा के निकट खजुरा गांव के सामने राष्ट्रीय उच्चपथ-2से गुजर रही ऑटो रिक्शा की सन्देह के आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ऑटो रिक्शा से 1080 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी। उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा पर सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान रोहतास जिले के सासाराम स्थित अमरा तालाब निवासी राजनन्दन कुमार तथा गया जिले के गुरआ थाना क्षेत्र के मण्डाकोरी बिगहा गांव निवासी बादल कुमार के रूप में की गयी है। गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है।