लॉरेंस बिश्नोई पर है पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप लॉरेंस बिश्नोई नाम के गैंगेस्टर पर लगा है। लॉरेंस ने सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी। एक निजी चैनल को जेल के अंदर से दिए इंटरव्यू में लॉरेंस ने कहा था कि उसकी जिंदगी का मकसद सलमान खान को जान से मारना है। इन धाराओं के तहत मामला दर्जनवी मुंबई की पनवेल रूरल पुलिस स्टेशन ने 2 लोगों के खिलाफ सलमान खान के बंगले में अवैध तरीके से फेंसिंग से छलांग लगाकर अंदर जाने के मामले में FIR दर्ज की है।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ IPC की धारा 420, 448, 465, 468, 471 के तहत FIR दर्ज की है। दोनों से लगातार पूछताछ चल रही है। सूत्रों ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला कि दोनों ही सलमान खान के फैन हैं और सिर्फ घूमने के इरादे से आए थे। नवी मुंबई पुलिस ने उन्हें 4 जनवरी को पकड़ा था और तब से उन दोनों से पूछताछ चल रही है। दोनों पनवेल में आने से पहले बांद्रा भी गए थे।