। नई दिल्ली। नई दिल्ली में दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है और अलर्ट जारी किया गया है। पूरे शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अयोध्या धाम में प्रवेश द्वार पर पुलिस दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक कर रही है।
अयोध्या में प्रवेश करने वाले लोगों का आधार कार्ड व परिचय पत्र देखने पर ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। अयोध्या के मठ मंदिरों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। CO ने बताया, “शहर के संवेदनशील चौराहों पर चेकिंग की जा रही है। अयोध्या में प्रवेश करने वाले लोगों से नागरिकता और आधार कार्ड मांगा जा रहा है।”