सागर, 18 मार्च। मध्यप्रदेश के सागर जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र में आज होली के दिन रंग खेलकर बदोना के तालाब में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राज (20) और विशाल (24) अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद बदोना के तालाब में नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान दोनों युवक गहरे पानी मे चले गए और डूब गए। पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों के शव निकाला और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया।