रायपुर:- सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान आत्महत्या के बाद की स्थिति सरकार के आदेश के बाद मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम एसआईटी ने दोबारा जांच शुरू कर दी है. बीजेपी की ओर से दिशा सालियान मामले में आदित्य ठाकरे पर आरोप लगाए जाने पर आज पहली बार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने टिप्पणी की है. माझा के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने कहा, जिन मामलों में कोई सबूत नहीं होता, वहां एसआईटी दर्ज की जाती है. हालांकि, उद्धव ठाकरे ने आलोचना करते हुए कहा कि हम जो सबूत पेश कर रहे हैं, उस पर एसआईटी थोपी जा रही है।
उद्धव ठाकरे ने उठाये ये सवाल
विधानमंडल सत्र के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उद्धव ठाकरे ने सत्तारूढ़ महागठबंधन बीजेपी की आलोचना की. ठाकरे ने कहा कि जब सत्र शुरू हुआ तभी सत्र दूसरी जगह जा रहा था. यहां तक कि ऐसे मामलों में भी जिनका किसी घटना से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं होता, एसआईटी जांच कराई जाती है. हालांकि, ठाकरे ने आलोचना की कि विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों और दिए गए सबूतों के खिलाफ एसआईटी दायर नहीं की जा रही है.
ठाकरे ने आगे कहा, बेमौसम बारिश, किसानों की समस्या आदि अहम मुद्दे हैं. लेकिन, दूसरी ओर सत्ताधारियों द्वारा इसकी अनदेखी की जा रही है. फसल बीमा कंपनियों द्वारा किसानों को फसल बीमा प्रदान नहीं किया जाता है. उन्होंने पूछा कि एसआईटी उनकी जांच क्यों नहीं कर रही है.
एसआईटी में कौन अधिकारी?
दिशा सालियान आत्महत्या मामले में सरकार की ओर से एसआईटी को लेकर लिखित आदेश जारी होने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने दिशा सालियान मौत मामले में दोबारा जांच के आदेश दिए हैं. मामले की जांच सर्कल 11 के पुलिस उपायुक्त अजय बंसल और मालवणी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी अधव के नेतृत्व में की जाएगी. इसके अलावा अपर पुलिस आयुक्त उत्तरी संभाग राजीव जैन टीम का नेतृत्व करेंगे. इसमें अपराध शाखा और अन्य इकाइयों के विशेषज्ञ अधिकारी शामिल होंगे।
