*भोपाल:-* भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से एक्ट्रेस कंगना रनौत को टिकट दिया है. कंगना को टिकट मिलने के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत सोमवार 25 मार्च को कंगना पर विवादित पोस्ट टिप्पणी की. इसके चलते वह बीजेपी के निशाने पर आ गईं, हाालंकि बाद में उन्हें अपनी पोस्ट डिलीट करनी पड़ी.इस मामले में सुप्रिया श्रीनेत ने सफाई देते हुए दावा किया कि उनका मेटा हैंडल हैक हो गया था और तब कुछ देर के लिए उसका एक्सेस किसी और को मिल गया था. इंस्टाग्राम पर सुप्रिया श्रीनेत के हैंडल से कंगना रनौत को लेकर किए पोस्ट में एक्ट्रेस की फोटो के साथ भद्दा कमेंट किया गया था. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ‘कांग्रेस का महिला विरोधी चेहरा बेनकाब’इसको लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर बग्गा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “कांग्रेस का महिला विरोधी चेहरा फिर बेनकाब हुआ. राहुल गांधी की करीबी सुप्रिया श्रीनेत ने कांग्रेस का नेहरूवादी चेहरा दिखाया है। शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर साधा निशानाबीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पोस्ट में लिखा कि यह तो वाहियात से भी आगे है! कंगना रनौत पर सुप्रिया श्रीनेत के इस तरह के कमेंट्स घिनौने हैं! क्या प्रियंका गांधी इस पर कुछ बोलेंगी, क्या मल्लिकार्जुन खरगे सुप्रिया श्रीनेत को हटाएंगे? हाथरस वाली लॉबी अब कहां।
कंगना रनौत पर भद्दा कमेंट! फिर सुप्रिया बोलीं- हैक हो गया अकाउंट, BJP ने पूछा गंभीर सवाल…
Previous Articleतीन बड़े शहरों को जोड़ता है यह अनोखा ब्रिज, मगर लोग कम करते हैं इस्तेमाल इस वजह से……
Next Article भाजपा ने यहां से अपने 9 सांसदों के टिकट काटे……