
यूक्रेन में रूस की भारी गोलाबारी के बीच एक अमेरिकी पत्रकार की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 51 वर्षीय ब्रेंड रेनॉड उस समय गोलियों के शिकार हो गए, जब रूसी सेना इरपिन इलाके में जवाबी कार्रवाई कर रही थी. सेना ने खुली कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें मौके पर ही ब्रेंड की मृत्यु हो गई. वह वीडियो जर्नलिस्ट थे. उनका एक साथी घायल बताया जा रहा है.
कीव : युद्धग्रस्त यूक्रेन में एक अमेरिकी पत्रकार की गोलाबारी में मृत्यु हो गई. वह वीडियो जर्नलिस्ट थे. मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. चिकित्सकों और प्रत्यक्षदर्शियों ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तर पश्चिमी उपनगर इरपिन में रविवार को एक अमेरिकी पत्रकार की गोलाबारी के बीच मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य घायल बताया जा रहा है.
यूक्रेन की सेना के लिए कार्य करने वाले एक सर्जन ने बताया कि अमेरिकियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. रूसी बलों ने उस वक्त ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जब एक कार उनकी ओर आ रही थी. उस पर ब्रेंड रेनॉड सवार थे. वह वीडियो जर्नलिस्ट थे. वह 51 साल के थे.बता दें, रूसी मिसाइलों ने रविवार को नाटो सदस्य पोलैंड से सटी यूक्रेन की पश्चिमी सीमा के करीब एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र को भी निशाना बनाया. इस हमले में 35 लोगों के मारे जाने, जबकि दर्जनों अन्य के घायल होने की खबर है. अधिकारियों के मुताबिक, यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब मॉस्को ने रूसी आक्रमण से निपटने में यूक्रेन की मदद के लिए वहां भेजे जाने वाले विदेशी हथियारों की खेप को निशाना बनाने की धमकी दी थी.