
दरअसल गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र में मंगलवार को एक किलो गोल्डन बटरफ्लाई चाय रिकॉर्ड 99,999 रुपये में बिकी है. इसकी चाय की ब्रॉन्डिंग ‘मनोहारी गोल्ड’ रूप में की जाती है. ‘मनोहारी गोल्ड टी’ ने मंगलवार को गुवाहाटी टी ऑक्शन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया है.
पिछले साल 75 हजार रुपये में एक किलो ये चाय बिकी थी. डिब्रूगढ़ जिले के इस चाय को गुवाहाटी स्थित थोक व्यापारी सौरभ टी ट्रेडर्स द्वारा खरीदी गई. जिसने एक किलो की रिकॉर्ड 99,999 रुपये की बोली लगाई.बता दें, मनोहारी गोल्ड टी का उत्पादन असम के डिब्रूगढ़ जिले में किया जाता है.
GATC की मानें तो यह भारत में सबसे अधिक कीमत पर नीलाम होने वाली चाय पत्तियां है. गुवाहाटी टी ऑक्शन बायर्स एसोसिएशन के सचिव दिनेश बिहानी ने आजतक/इंडिया टुडे टीवी को बताया कि ‘मनोहारी गोल्ड टी’ नीलामी में 99,999 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी है. उन्होंने कहा कि यह एक दुर्लभ किस्म की चाय है.
इसके खरीदार सौरभ टी ट्रेडर्स के CEO एमएल माहेश्वरी ने कहा कि मनोहारी गोल्ड चाय की मांग बहुत अधिक है और इसका उत्पादन बहुत कम है. इस साल मनोहारी टी एस्टेट द्वारा केवल एक किलो चाय की नीलामी की गई. उन्होंने कहा कि हम इस चाय को खरीदने के लिए लंबे समय से कोशिश कर रहे थे. बगीचे के मालिक ने हमें निजी तौर पर इसे बेचने से मना कर दिया था, जिसके बाद हमने इस नीलामी के दौरान खरीदने में कामयाब रहे.