
छतरपुर, 16 दिसंबर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में आज दोपहर डेढ़ वर्ष की एक बच्ची बोरवेल में गिर गयी, जिसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के दोनी गांव में राकेश कुशवाहा की डेढ़ वर्षीय बच्ची दिव्याशी खेत में स्थित एक बोरवेल में गिर गयी। बच्ची बोरवेल में करीब 15 से 16 फिट की गहरायी में फंसी हुयी है। घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ रेस्क्यू दल को मौके पर रवाना किया गया। रेस्क्यू दल द्वारा शाम पांच बजे तक लगभग छह फिट गड्ढा खोद लिया गया है। बताया जा रहा है कि बच्ची सकुशल है तथा उसके रोने की आवाज भी सुनायी दे रही है।