जशपुरनगर:- कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में कोविड-19 की समीक्षा हेतु अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आई. एल.ठाकुर, एसडीएम जशपुर सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी.सुथार, सिविल सर्जन श्रीमती एफ. खाखा, जशपुर सीएमओ श्री बसंत बुनकर, डीपीएम श्री गनपत कुमार नायक सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जिले के सभी कोविड केयर सेंटर में मरीजों के लिए आवश्यक सभी सुविधाओं पेयजल, साफ-सफाई, बिस्तर की व्यव्यस्था सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटरों में मरीजों को इस संबंध में किसी प्रकार की कोई शिकायत न हो इसका विशेष ध्यान दे। कलेक्टर ने ईलाज के लिए आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल के समीप दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए केयरटेकर केंद्र स्थापित करने की हिदायत दी। जहाँ कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के परिजन के ठहर सके एवं अपने परिजन की समय-समय स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर सके। इस हेतु उन्होंने कार्यपालन अभियंता आरईएस को दिव्यांग पुनर्वास भवन की साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल की व्यव्यस्था, छत की मरम्मत सहित अन्य कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ को कोविड हॉस्पिटल के सामने वाले कोविड टीकाकरण केंद्र में एक परामर्श कक्ष स्थापित कर दो पालियों सबेरे 8 बजे से 2 बजे एवं दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए निर्देशित किया। इस परामर्श कक्ष के माध्यम से लोगों को कोविड-19 के संबंध में आवश्यक जानकारी एवं हॉस्पिटल में भर्ती कोविड मरीज की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी।
बैठक में कोविड-19 जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को ध्यान में रखकर आगे की योजनाओं का क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए टीम वर्क आवश्यक है। हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने सभी कोविड केयर सेंटरों में कार्य करने के लिए डॉक्टरों का चिन्हांकन कर उनकी ड्यूटी निर्धारित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने डीपीआरसी भवन, लोदाम के छात्रावास, पॉलीटेक्निक कॉलेज सहित अन्य भवनों में भी कोविड-19 संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था पूर्ण करने की हिदायत अधिकारियों को दिए साथ ही संक्रमित मिलने वाले क्षेत्रो में यथाशीघ्र कंटेनमेंट जोन निर्मित करने की बात कही। उन्होंने कंटेनमेंट जोन में आवागमन सहित सभी प्रकार की गतिविधियों को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के लिए बेरिकेडिंग के माध्यम से सभी छोटे-बड़े मार्गो को बंद करने के हिदायत दी। कलेक्टर ने संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों का प्राथमिकता से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं एक्टिव सर्विलेंस करने की बात कही जिससे समय पर लोगो को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। इस दौरान कलेक्टर ने जिले में रेमडेसिवीर इंजेक्शन, आईसीयू बेड, ऑक्सिजन सिलेंडर, पीपीई किट, सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ श्री सुथार ने बताया कि जिला अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल सहित विकासखंडो के सभी कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था है। डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में 75 ऑक्सीजन युक्त बिस्तर की व्यवस्था है। वर्तमान में 57 संक्रमितों का ईलाज कोविड हॉस्पिटल में किया जा रहा है शेष 18 बिस्तर रिक्त है। इसी प्रकार गम्हरिया के कोविड केयर सेंटर में 200 बिस्तरों की व्यवस्था है जहाँ अभी 107 मरीजों का ईलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गम्हरिया के कोविड सेंटर में 7 ऑक्सीजन युक्त बेड एवं 2 कॉन्सेन्ट्रेटर मशीन उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सभी कोविड केयर सेंटर में मरीजों के ईलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में बेड उपलब्ध है साथ ही सभी सेंटरों में मरीजो की सुविधा के लिए बिस्तर, गद्दा, चादर सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की गई है।