रायपुर। राजधानी रायपुर में 10 दिनों के लॉकडाउन में चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। सिर्फ रायपुर में 9 दिन में 34200 केसेस सामने आए, वहीं 556 की कोरोना से जानें गईं। पूरे प्रदेश के आंकड़ों नजर डालें, तो कुल 137609 नए केसेस मिले, वहीं प्रदेश में 1345 मौतें हुई। एक्टिव केसेस की संख्या में 59894 का इजाफा हुआ है, जबकि कुल डिस्चार्ज मरीज़ों की संख्या 76370 रही। रायपुर जिले में लाकडाउन का दूसरा चरण कल से शुरू होगा, जिसके अंतर्गत ठेलों में दोपहर दो बजे तक सब्जी और राशन बेचे जा सकेंगे। सब्जी बेचने गली मोहल्लों में ठेले वाले निकल रहे हैं। राशन के लिए आम लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है। प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। जिसके मुताबिक दुर्ग- 6 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल, रायपुर- 9 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल, राजनांदगांव- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल, बेमेतरा- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल, बालोद- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल, बलौदाबाजार- 11 अप्रैल से 21 अप्रैल, कोरिया- 11 अप्रैल से 19 अप्रैल- 28 अप्रैल, धमतरी- 11 अप्रैल से 26 अप्रैल, जशपुर- 11 अप्रैल से 18 अप्रैल- 26 अप्रैल, कोरबा- 12 अप्रैल से 21 अप्रैल- 27 अप्रैल, सूरजपुर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल – 26 अप्रैल, सरगुजा- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल- 26 अप्रैल, जांजगीर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल, गरियाबंद- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल- 26 अप्रैल, बिलासपुर- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल- 26 अप्रैल, रायगढ़- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल- 27 अप्रैल, महासमुंद- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल- 26 अप्रैल, मुंगेली- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल, बलरामपुर- 14 अप्रैल से 25 अप्रैल- 26 अप्रैल, पेंड्रा- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल- 26 अप्रैल, कवर्धा- 15 दिन का अंशिक लॉक डाउन, जगदलपुर- 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक, बीजापुर- 16 अप्रैल से 26 अप्रैल तक, दंतेवाड़ा- 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक, नारायणपुर- 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक, कांकेर- 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक, कोंडागांव- 20 अप्रैल से 26 अप्रैल तक तथा सुकमा में 20 अप्रैल से 1 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है।