नई दिल्ली:- कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स के साथ होगी। राजस्थान के रजवाड़ों के लिए यह सीजन अभी तक कमाल का गुजरा है। टीम ने अब तक खेले छह मैचों में से 5 में जीत का स्वाद चखा है। लास्ट गेम में संजू सैमसन की पिंक आर्मी ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से धूल चटाई थी। वहीं, केकेआर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से मात दी थी।
के मैदान ने अब तक आईपीएल में कुल 88 मैच खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 36 मैचों में जीत मिली है। वहीं, 52 मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। यानी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला इस मैदान पर ज्यादा कारगर रहता है।
राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है। बल्लेबाजी में संजू सैमसन का बल्ला जमकर बोला है। नंबर चार की पोजिशन पर खेलते हुए रियान पराग ने भी इस साल खासा प्रभावित किया है। जोस बटलर टूर्नामेंट में एक शतक जड़ चुके हैं। वहीं, बतौर फिनिशर शिमरॉन हेटमायर का प्रदर्शन लास्ट गेम में बेमिसाल रहा था। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने बल्लेबाजों की नाक में खूब दम किया है।