भाटापारा, 1 अप्रैल। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा भाटापारा द्वारा ग्राम देवरानी में ग्रामीण जागरूकता अभियान कैंप का आयोजन गत दिवस किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम की सरपंच ने की।
शाखा प्रबंधक अमित तिवारी ने बताया की ग्रामीण जागरूकता अभियान के प्रारंभ में सभी ग्रामवासियों एवं बच्चों को करोना महामारी से बचाव के तरीके बताये गए इस दौरान उपस्थित सभी ग्रामवासियों को मास्क एवं सेने टाइज़ेर वितरित किया गया। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा प्रबंधक अमित तिवारी, ईश्वर गायधने, इन्द्रनील मुख़र्जी, ग्रामीण विकास अधिकारी हरक चन्द्र बिरला तथा बैंक मित्र निकेश देवांगन के द्वारा केम्प जागरूकता अभियान की शुरुवात ग्राम देवरानी की सरपंच की अध्यक्षता में की गयी ।जिसमें ग्राम देवरानी , मल्दी एवं मोपर के स्व सहायता समूहों के द्वारा सहभागिता दी गयी| इस अबसर पर
ग्राम देवरानी के शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को बैंकिंग की विभिन्न योजनाओं जैसे कि मोबाइल बैंकिंग , इन्टरनेट बैंकिंग, बचत खाता, बीमा योजना, अटल पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड एवं महिला स्व सहायता ऋण के बारे में जागरूक किया गया| जिसके पश्चात सभी विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री एवं स्व सहायता समूहों को वाटर फ़िल्टर वितरित किया गया| जागरूकता केम्प समापन अवसर पर स्वसहायता समूहों के सदस्यों ने सुझाव व धन्यवाद ज्ञापन कर सभी बैंकिंग सुविधांए अपनाने का संकल्प लिया गया।