रीवा/लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रीवा लोकसभा अंतर्गत नई गाड़ी में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा हुई। सभा को लेकर पिछले कई दिनों से भाजपा पदाधिकारी मशक्कत कर रहे थे लेकिन जब राजनाथ सिंह सभा स्थल पहुंचे तो उनकी नाराजगी चेहरे से साफ झलक रही थी क्योंकि यह बड़ी जनसभा महज नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई।
तमाम कोशिशें के बाद भी सभा में भीड़ नहीं पहुंची हालांकि भाजपाइयों ने व्यवस्था कुछ ऐसी जमी थी कि बैरिकेड के अंदर कुछ लोग आ जाएं और ऐसा लगे की भीड़ है लेकिन केंद्रीय स्तर के मंत्री के कार्यक्रम में इतनी कम संख्या में लोग पहुंचे जिससे साफ है कि जनता इनके साथ नहीं है वहीं मंच से केंद्रीय रक्षा मंत्री सिर्फ केंद्र के मुद्दों पर ही बात करते रहे उन्होंने स्थानीय मुद्दों को अपने भाषण में बिल्कुल जगह नहीं दी जो यह जताता है कि रीवा के स्थानी मुद्दों से भाजपा केंद्रीय नेतृत्व का कोई लेना-देना नहीं रीवा के लिए कोई नया प्लान नहीं किसी भी तरह के ऐलान नहीं रीवा की बात की सिर्फ और सिर्फ केंद्र की चीजों और अपनी वाहवाही करने में लग रहे इससे यह महसूस हो रहा है कि आगामी चुनाव में जनता का मन भाजपा भी समझ चुकी है ऐसा लगता है की बड़ी जनसभाएंइसलिए नहीं हो पा रही क्योंकि जनता इनको सभाओं में नहीं पहुंच रही है और जनता ने संदेश दे दिया है केंद्रीय मंत्री की बड़ी जनसभा सिर्फ नुक्कड़ सभा में तब्दील होकर रह गई।