रायपुर, 5 अप्रैल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर पुलिस लाईन में बीजापुर नक्सली घटना में शहीद हुए जवानों को नम आंखो से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भारत सरकार के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के.विजय कुमार, केन्द्रीय गृह सचिव ए.के. भल्ला, छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी, सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल कुलदीप सिंह, डायरेक्टर आईबी अरविंद कुमार, छत्तीसगढ़ के विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा, उपस्थित थे।
गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली हमले में जान न्यौछावर करने वाले 14 सुरक्षाकर्मियों के ताबूतों पर माल्यार्पण किया और उन्हें भावाभीनी विदाई देते हुए अंतिम सैल्यूट किया. इसके बाद वह सीनियर अधिकारियों की एक मीटिंग ली।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में शनिवार को नक्सली हमले में 22 जवानों के शहीद होने की घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दौरा पर आज सोमवार यानि 5 मार्च को यहां पहुंचे हैं और शहीद 14 जवानों को श्रद्धांजलि दी है और अन्य जवानों को बीजापुर जिला मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी जाएगी.
गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और राज्य में नक्सलवाद की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं.

इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री हेलीकॉप्टर से नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के बासागुड़ा में स्थित सीआरपीएफ के शिविर के लिए रवाना होंगे. शाह यहां सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों के साथ बातचीत करेंगे तथा भोजन करेंगे. शाह बस्तर क्षेत्र का दौरा करने के बाद राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और यहां घायल जवानों से मिलेंगे. बाद में वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.