नई दिल्लीः- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के सलंगपुर स्थित श्री कष्टभंजन देव हनुमानजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने 1,100 कमरों वाले यात्री भवन का उद्घाटन किया। जिसे 200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
अमित शाह ने संबोधित करते हुए गुजरात और पूरे देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि नरक चतुर्दशी के अवसर पर इस भव्य यात्री भवन का उद्घाटन करने का मौका मिला है। इसको देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बनाया गया है। करीब 9 लाख वर्ग फीट में फैले इस यात्री भवन का निर्माण लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से महज दो साल में पूरा किया गया है।
शाह ने इस मंदिर की स्थापना का श्रेय गोपालानंद जी महाराज को दिया, जिन्होंने यहां हनुमानजी की मूर्ति स्थापित की थी। उन्होंने कहा कि इस मंदिर को भगवान स्वामीनारायण का आशीर्वाद प्राप्त है और गोपालानंद स्वामी जी की स्वामीनारायण भगवान के प्रति गहन भक्ति और सेवा भावना का प्रतीक है। शाह ने कहा कि यात्री भवन आने वाले वर्षों में यात्रियों के लिए एक पावन स्थल के रूप में कार्य करेगा।
उन्होंने भगवान हनुमान के गुणों का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा कि हमारे शास्त्रों में हनुमान को दुनिया के सात जीवित महापुरुषों में से एक बताया गया है। उन्होंने तुलसीदास जी के हनुमान जी के बारे में विचार साझा करते हुए कहा कि हनुमान जी को ज्ञान और सद्गुणों का महासागर माना गया है। शाह ने कहा कि भक्ति, वीरता, मित्रता और निष्ठा जैसे गुण भगवान श्री राम के चरणों में अर्पित होने पर हनुमान जी महाराज के माध्यम से अमरता प्राप्त करते हैं।
इस दौरान गृह मंत्री ने सरदार पटेल की 149वीं जयंती पर उनकी एकीकृत और शक्तिशाली भारत की दृष्टि को सराहा। शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरदार पटेल की 150वीं जयंती को दो वर्षों तक मनाने के फैसले का उल्लेख कियाष जिससे देश के युवाओं में देशभक्ति और त्याग की भावना जाग्रत हो सके।
