रायपुर : प्राकृतिक सतरंगी छटाओं से आच्छादित कोरबा ब्लॉक के संकुल अजगरबहार अंतर्गत आने वाले सूदूर वनांचल पहाड़ी वादियों में बसा क्षेत्र ग्राम गढ़कटरा के प्राथमिक शाला के शिक्षकों द्वारा नृत्य गीत मनोरंजन की थीम पर बच्चों को सिखाने के लिए शानदार पहल संचालित किया जा रहा है। विद्यार्थियों के आने जाने वाले मार्गों पर अनुपयोगी टायरों को रंग रोदन कर दैनिक उपयोग में आने वाली बोलचाल की भाषाओं में फलों-सब्जियों फूलों,पक्षियों, दिनों, राज्यों के नाम सहित देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति मुख्यमंत्रियों के नाम अंकित किए गए हैं साथ ही प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को योगा अभ्यास के साथ साथ बच्चों को संगीत, गीत, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकारिता, स्वच्छता, सामान्य ज्ञान एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृतिक, त्योहारों जैसे विषयों पर बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है। एवं ग्राम के प्रबुद्धजनों एवं पालकों की उपस्थिति में प्रतियोगिता कराया जाता है।

इससे बच्चों में पुस्तकीय ज्ञान के साथ साथ बौद्धिक शारीरिक मानसिक व अन्य कौशलों का भी विकास होता है। सुआ गीत, गौरी गौरा गीत एवं दोहा प्रतियोगिता रखा जाता है, जिसमे क्षेत्र के समाज सेवक जनप्रतिनिधि युवा सरपंच बहोरन लाल मझवार ग्राम पंचायत सरपंच माखुरपानी ग्राम के प्रबुद्ध नागरिक जन विद्यार्थियों शिक्षकों को उत्साहित करने उपस्थित रहते हैं।प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत करते हैं। जहां शिक्षा का प्रादुर्भाव था वही शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षकों के इस प्रयोग पर हर्ष व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय ग्रामीणों ने कहा कि यह हमारे गाँव के बच्चों के लिए गर्व का विषय है बच्चों बौद्धिक, कौशल विकास के लिए आवश्यक है। प्रधानाध्यापक श्रीकांत सिंह एवं शिक्षक अजय कुमार कोशले को इन नए प्रयोगों के लिए शुभकामनाएं देते देखने वाले नहीं थकते। जहां शाला विकास समिति के अध्यक्ष लिखन सिंह कंवर स्कुल के शिक्षकों,बच्चों के सहयोग में समर्पित रहते हैं।