नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को लेकर चर्चा में हैं. आजकल वह जन्मू कश्मीर के पहलगाम में फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि इमरान हाशमी पर पत्थरबाजी हुई है.
खबर है कि शूटिंग खत्म करने के बाद जब वह पहलगाम के मेन मार्किट में गए, तो उनपर कुछ अनजान लोगों ने पत्थरबाजी की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद जब इमरान मेकर्स के साथ पहलगान की मेन मार्किट पहुंचे तो कुछ अनजान लोगों ने इमरान हाशमी और बाकियों पर पत्थर फेंकें.
इस मामले की FIR पहलगाम पुलिस थाने में दर्ज कर ली गई है. पत्थरबाजी करने वाले लोगों पर धारा 147, 148, 370, 336, 323 लगाई गई है. बता दें कि अभिनेता अपनी फिल्म ग्राउंड जीरो की शूटिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स यानी BSF के जवानों पर आधारित है.