रायपुर, 20 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। बीरगांव नगर निगम के 95 केंद्रों पर मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। बीरगांव के 80 हजार से अधिक मतदाता 186 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। कई क्षेत्रों में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह नजर आया। वे मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से पहले ही पहुंच गए थे। मतदान, शाम 5 बजे तक चलना है। बीरगांव में अब तक 52 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
नगरीय निकाय चुनाव में 4 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी किया है. जिसमें
नगर पालिक निगम
1.बीरगांव- 52
2.भिलाई – 42.80
3.रिसाली-52.89
4.भिलाई चरोदा -47.87
नगर पालिका परिषद …
- शिवपुर चरचा -52.72
- जामुल ( दुर्ग ) 61.44
3.सारंगढ़ ( रायगढ़ ) – 57.87
4 बैकुंठपुर ( कोरिया ) 56.09
5 खैरागढ़ ( राजनांदगांव ) 63.07
नगर पंचायत … - प्रेमनगर ( सूरजपुर ) – 83.13
- नरहरपुर ( कांकेर ) – 85.47
- कोंटा ( सुकमा ) -80.81
- भैरमगढ़ ( बीजापुर ) -76.57
- भोपालपट्टनम ( बीजापुर ) – 81.49
6.मारो ( बेमेतरा ) -78.56