
अतरंगी अंदाज में जिंदगी जीने के लिए चर्चा में बनी रहनी वाली टीवी ऐक्ट्रेस उर्फी जावेद इन दिनों ट्रेंड कर रही है। बॉलीवुड में भले ही उर्फी जावेद ने कदम ना रखा हो मगर वो की बॉलीवुड सेलेब्स से ज्यादा फेमस है। वहीं उनके सोशल मीडिया पे फॉलोइंग तेजी से बढ़ती ही जा रही है और यह भी कुछ सेलिब्रिटीस से तो ज्यादा है।
उर्फी अपने सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़े रहने के लिए फोटोस और वीडियोस पोस्ट करती रहती है।
वह भले ही फिल्मी परदे पर नजर नहीं आई हो मगर वह अपने फैंस को एंटरटेन करना बखूबी जानती है। लोग अक्सर उनकी अलग तरह कली ड्रेस को लेकर के चर्चा में बनी रहती है। काफी लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होगी की उर्फी अपने शूट में जिन कपड़ो को इस्तेमाल करती है उन्हें वह खुद ही बनाती है। उर्फी की ये तस्वीरें तब की हैं जब वो ‘झलक दिखला जा 10’ की लॉन्च पार्टी में पहुंची थीं। उन्हें इसी गेटअप में देखा गया था।
कैसा है लुक
तस्वीर में उर्फी ने ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है। उन्होंने बालों का बन बनाया है। उर्फी ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं। दो तस्वीरों में वह एक कुर्सी पर बैठी हैं और एक में खड़े होकर पोज दे रही हैं। पोस्ट के साथ उर्फी ने कैप्शन में लिखा- ‘कोई मेरी आजादी को छीन नहीं सकता।‘ उनके इस पोस्ट पर कमेंट्स भी खूब आए हैं।
यूजर्स के कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा, ‘फाइनली कुछ डिसेंट पहना है।‘ एक ने लिखा, ‘शुक्र है कुछ तो ट्रेंड में पहना, नहीं तो ये कुछ भी पहन लेती है जो मन में आया।‘ एक यूजर कहते हैं, ‘इसमें तो इंसान लग रही हो।‘ एक अन्य ने कहा, ‘आज तो फिर भी ठीक है रे बाबा।‘ एक ने लिखा, ‘दीदी ने आज पूरे कपड़े पहने हैं।