उर्फी जावेद अतरंगी ड्रेसेस की वजह से सुर्खियों में रहती उर्फी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर नया रील शेयर किया, जिसमें वो साइकिल चलाती नजर आ रही हैं। तभी उनकी साइकिल की चेन टूट जाती है। इसके अगले ही पल उन्हें एक आइडिया आया और उन्होंने चेन की ड्रेस बना ली। इसके साथ उन्होंने ब्लैक हील्स कैरी की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘साइकिल की चेन!! मैंने भी इसकी ड्रेस बनाने को लेकर कभी नहीं सोचा था।
वैसे ये आइडिया नहीं था, एक दोस्त ने मजाक में कहा कि इसने तो साइकिल की चेन की ड्रेस बना दी- मैं ऐसे थी कि मैंने कभी किया नहीं, पर कर सकती हूं।’हाल ही में उर्फी ने ग्रीन कलर के नेट से आउटफिट बनाया था। इसके अंदर उन्होंने इसी रंग की बिकिनी पहनी थी और चेहरे पर मास्क लगाया था। हालांकि, इस लुक के लिए यूजर्स ने उन्हें खूब खरी-खोटी भी सुनाई थी। लोगों ने कहा कि ‘अब इसका ज्यादा हो रहा है।’