गौरेला पेंड्रा मरवाही 18 अप्रैल 2021/ वर्तमान परिवेश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगो को बिना डरे टीकाकरण कराए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने जिले के प्रत्येक गांव में हर दिन माइक इत्यादि के माध्यम से कोरोना से बचने का उपाय है टीकाकरण, की जानकारी नियमित रूप से उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से लोगों को बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए क्योंकि कोरोनावायरस से बचने का एक उपाय टीकाकरण है। यदि किसी व्यक्ति को टीकाकरण कराए जाने के बाद किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट होते हैं तो उन्हें इसकी सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करानी चाहिए जिससे की तत्काल उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई जा सके। इसके साथ ही कलेक्टर ने जिन ग्राम पंचायतों में टीकाकरण कराए जाने की संख्या कम है वहां मुनादी कराते हुए जमीनी स्तर पर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किए जाने के निर्देश दिए हैं।