रायपुर, 18 दिसंबर। भारत सरकार आजादी के 75 वर्ष पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मना रही है। वचन मिल्क “सारडा डेयरी & फ़ूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड ” कम्पनी, माय एफ एम रेडियो टीम के साथ मिलकर, दुर्ग- भिलाई क्षेत्र के कुछ चुनिंदा स्कूलों में “आजादी के 75 साल के अवसर पर रंग रेस कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है, जिसमें स्कूलों के छात्र छात्राओं को “आजादी के 75 साल” शीर्षक के आधार पर पेंटिंग ड्राइंग तैयार करने को कहा गया है, एवम् प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु वचन कम्पनी के तरफ से वचन फ्लेवर्ड मिल्क प्रदान किया जा रहा है।
