रायपुर, 18 दिसंबर। रविवार, दिनांक 5 दिसंबर को आयोजित लेट्स रन छत्तीसगढ़ समारोह में वचन मिल्क “सारडा डेयरी & फ़ूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड ” ने स्पॉन्सर के रूप में हिस्सा लिया व अपना एग्जिबिशन स्टॉल भी लगाया। इस एग्जिबिशन में काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

सभी प्रतिभागियों ने वचन स्टॉल का अवलोकन किया, जिन्हें वचन प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दिया गया , एवम् सभी प्रतिभागियों को वचन कम्पनी के प्रोडक्ट्स एवम् प्रोडक्ट्स लीफलेट प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर अनूप जैन (सेल्स & मार्केटिंग हेड) को लेटस रन छत्तीसगढ़ आयोजकों ने मोमेंटो दे कर वचन का साहस बढ़ाया ! एवं SEML (सारदा एनर्जी मिनरल लिमिटेड ) के एम्प्लोयी भी इस मैराथन में भाग लिए!