रायपुर, 18 दिसंबर। वचन मिल्क “सारडा डेयरी & फ़ूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड ” ने गुरुवार 16 दिसंबर को राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में रात्रिकालीन कवि सम्मेलन, कार्यक्रम में स्पॉन्सर के रूप में हिस्सा लिया, जिसमें श्रोतागण बहुत अधिक संख्या में भाग लिए जिसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ राज्य के “माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन”, अपने मंत्री एवं विधायक गण के साथ उपस्थित रहे। इसी के साथ- साथ शहर के जाने माने गणमान्य नागरिक व्यवसायी और सभी वर्ग के लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे। वचन के प्रदर्शनी स्टॉल का भी अवलोकन लोगों ने किया एवं वचन प्रोडक्ट्स खरीदे, एवम् साथ ही काफी संख्या में लोगों ने वचन होम डिलीवरी एप्प डाउनलोड किए l
