
वाराणसी
यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई होता जा रहा है. जीत दर्ज करने के लिए सभी राजनीतिक दल अपने ताकतवर प्रत्याशियों के चयन में जुटे हुए हैं. इन सबके बीच वाराणसी में नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए पहला नामांकन भी हो गया है. ये नामांकन किन्नर यानी ट्रांसजेंडर ने कराया है. मेयर पद के लिए उनकी दावेदारी सुर्खियों में है. बता दें कि इंडिया नेशनल समाज पार्टी के बैनर तले शहनाज किन्नर उर्फ शमशेर खान ने मेयर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उनका कहना है कि वो मुख्य रूप से तीन मुद्दों पर जनता से वोट मांगने जाएंगी
इसमें पहला मुद्दा यह होगा कि वाराणसी में जितने भी धार्मिक स्थल हैं, उनको अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए. ताकि स्वच्छ काशी और सुंदर काशी बन सके. दूसरा मुद्दा नगर निगम में रिक्त पदों पर कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति होगा और तीसरा मुद्दा वाराणसी को राष्ट्रीय धार्मिक स्थल का दर्जा दिलाना होगा. बता दें कि यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव होंगे. चार मई को पहले और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे .
पहले चरण में इन मंडलों के इन जिलों में होगी वोटिंग सहारनपुर मंडल के शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर मुरादाबाद मंडल के बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और सम्भल आगरा मंडल में आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा और मैनपुरी झांसी मंडल में झांसी, जालौन और ललितपुर प्रयागराज मंडल में कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर और प्रतापगढ़ लखनऊ मंडल के उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर और लखीमपुर खीरी
दूसरे चरण में इन मंडलों के इन जिलों में होगी वोटिंग मेरठ मंडल के मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत और बुलंदशहर बरेली मंडल के बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली और पीलीभीत अलीगढ़ मंडल के हाथरस, कासगंज, एटा और अलीगढ़ कानपुर मंडल के कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज और औरैया