कटनी/अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन मनोज केडिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं के.पी. सिंह अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ अनूप सिंह ठाकुर की टीम को दुष्कर्म के 5 – 5 हजार रूपए का घोषित ईनामी आरोपी लाल सिंह एवम् भैरू सिंह को पकड़ने दोहरी सफलता मिली है।
फरियादी की नाबालिक पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण किए जाने की रिर्पोट पर धारा 363 तहत् अपराध पंजीबद्ध कर तत्परता से सघन जांच शुरू की गई नाबालिक को पताशाजी कर परिजनों सौंप दिया गया तथा बच्ची से घटनाक्रम के सम्बंध में पूछतांछ की गई जिसने बताया उसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्नी बनाकर रखा गया था बाद दूसरे व्यक्ति को बेच दिया गया उक्त मामले के 3 आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार कर पाक्सो.एससीएसटी एक्ट में जेल भेज दिया गया था।
दिसम्बर 2023 में इसी मामले के आरोपी रंजीत उर्फ रणजीत सिंह पिता स्व. मोती सिंह ग्राम सातलखेडी थाना भानुपरा मंदसौर को गिरफ्तार करने कामयाब रहे तथा अन्य फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई बार प्रयास किये गये पर सफलता नहीं मिल पा रही थी। अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा शेष फरार आरोपी पकड़ने के लिए 5 -5 हजार का ईनाम घोषित किया गया था ।
फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए विजयराघवगढ़ पुलिस लगातार प्रयास करते हुए मुखबिर तंत्र को मजबूत किया और पुलिस अधीक्षक के अथक प्रयासों से मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठनकर मन्दसौर भेजा गया था पुलिस टीम पहुँचकर हर सम्भावित स्थानों में छापामारी की किन्तु सफ़लता नहीं मिल पा रही थी मुखबिर तंत्र से सम्पर्क कर फरार आरोपी के ठिकाने पहुंची।
स्थान को बदलते हुए अपना छुपाव किए हुऐ रह रहा था जिसे पकड़ने के लिए पुलिस पहुंचीं ही थी कि देखते ही वह रात के अंधेरे में भागने का प्रयास करने लगा मशक्कत से घेराबंदी कर भैरू सिंह पिता पूर सिंह सोंधिया निवासी ग्राम खड़गपुरा ज़िला झालावाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार किया तथा आरोपी लाल सिंह सोंधिया पिता अमर सिंह निवासी ग्राम कादमी थाना सुसनेर जिला आगर मालवा जो कि किसी कार्य से जबलपुर आया हुआ था जैसे ही इस बात की जानकारी कर्तव्यनिष्ठ तेज तर्रार थाना प्रभारी अनूप सिंह को हुई तत्काल प्रभाकर सिंह परिहार उप निरीक्षक चौकी प्रभारी रामपुर को सूचना दी जिन्होंने अविलम्ब आरोपी को धर दबोचा,आरोपी गलत नाम पता बताकर गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की सूझबूझ से पुछतांछ पर झूठ पकड़ लिया और आरोपी होलिया सही नाम पता बता दिया टीम सुपर कॉप की तरह तत्परता से फरार आरोपी को पकड़वाकर पीड़िता को न्याय दिलाने में सराहनीय भूमिका निभाई है। दोनों फरार ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय विजयराघवगढ में पेश किया गया जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में कटनी जेल दाखिल किया गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में – अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़,प्रभाकर सिंह परिहार उप निरीक्षक चौकी प्रभारी रामपुर, सहायक उप निरीक्षक शशि भूषण सिंह,प्रधान आरक्षक प्रेम सिंह पटेल आरक्षक लालू यादव,अंजनी झा, हरिओम सिंह एव प्रधान आरक्षक प्रशान्त विश्वकर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।