मध्यप्रदेश:– इंटरनेट की दुनिया में कब क्या नया ट्रेंड छा जाए, यह कहना मुश्किल है. हाल ही में जहां Ghibli स्टाइल और 3D रियलिस्टिक मॉडल की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं, वहीं अब सोशल मीडिया पर एक और नया फोटो ट्रेंड लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस बार चर्चा में है विंटेज साड़ी और ओल्ड स्कूल सिनेमा वाइब्स वाला लुक.
इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स और क्रिएटर्स अपनी साधारण तस्वीरों को एडिट करके ऐसा पोर्ट्रेट बना रहे हैं, जो किसी पुराने क्लासिक फिल्म के सीन जैसा लगता है. खास बात यह है कि इन एडिटेड फोटोज़ में सॉफ्ट लाइटिंग, रेट्रो फैशन और 90 के दशक की फिल्मों का रोमांटिक अंदाज़ झलकता है. कई महिलाएं तो जैस्मिन के फूल बालों में सजाकर लाल रंग की साड़ी में बिल्कुल गोल्डन एरा की एक्ट्रेस जैसी लग रही हैं.
क्यों पसंद आ रहा है यह ट्रेंड?
इस ट्रेंड में लोगों को अपनी तस्वीरों में एक नया और फिल्मी अंदाज देखने को मिल रहा है. इसमें न सिर्फ पुरानी फिल्मों का क्लासिक टच मिलता है बल्कि रेट्रो फैशन का जादू भी दिखाई देता है. यही वजह है कि युवा से लेकर क्रिएटिव कंटेंट क्रिएटर्स तक, हर कोई इस ट्रेंड को आजमाना चाहता है.
ऐसे बनाएं विंटेज साड़ी फोटो
अगर आप भी इस वायरल ट्रेंड में शामिल होना चाहते हैं, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले Gemini ऐप डाउनलोड करें.
- अपने Google अकाउंट से इसमें लॉगिन करें.
- अब वह फोटो अपलोड करें, जिसे आप एडिट करना चाहते हैं.
- चाहें तो दिए गए सैंपल प्रॉम्प्ट को कॉपी-पेस्ट करें या फिर अपना खुद का नया प्रॉम्प्ट लिखें.