
मंडला :-जिले के बिछिया के भीड़ भरे बाजार में nh-30 राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरते अनियंत्रित ट्रक ने सीआरपीएफ के जवानों से भरे वाहन को जोरदार टक्कर मारी और उसे 10 मीटर दूर तक घसीटते ले गया। सीआरपीएफ के वाहन में जवान भी सवार थे। दूर तक घिसटता सीआरपीएफ का वाहन डिवाइडर को तोड़कर पलट गया। अनियंत्रित ट्रक यहां रुका नहीं बल्कि उसी गति से आगे भागता हुआ सड़क किनारे खड़े 25 से 30 मोटरसाइकिलों को रौंदते हुए दो आटो रिक्शा को भी अपनी चपेट में लिया
एक कार सवार के साथ मारपीट कर दी। सड़क पर लगे पुलिस के बैरिकेट्स तक उसने उठा कर फेंक दिए। चौराहे से गुजर रही एक कार के ऊपर तक बैठ गई। 15 मिनट तक कार पर बैठे-बैठे उसने गाली गलौच भी की। इसके बाद परेशान लोगों ने पुलिस को फोन किया। पड़ाव पुलिस महिला बल के साथ पहुंची, जो युवती को लेकर थाने रवाना हुई।