वायरल हो रहे एक अजीबोगरीब वीडियो में एक स्थानीय स्ट्रीट फूड विक्रेता गर्म तेल में अंगुलियों को डुबोकर उसमें चिकन फ्राई करता दिख रहा है. वीडियो को @nonvegfoodie नाम के एक पेज द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया, जहां एक आदमी को गर्म तेल में हाथ डुबोते और फिर उसे तुरंत निकालते हुए देखा जा सकता है. फिर वह अपना हाथ से गर्म तेल में डुबाता है और तले हुए चिकन के टुकड़े को बाहर निकाल लेता है. टुकड़ों को बाहर निकालने के बाद, वह तले हुए चिकन को एक कंटेनर में रखता है और इसे तैयार करने के लिए अलग-अलग मसाले मिलाता है.
खौलते गर्म तेल में हाथ डालकर निकाला फ्राइड चिकन
वायरल होने वाले इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘इनके हाथ जलते नहीं हैं? खौलते गर्म तेल में हाथ डालकर निकाला फ्राइड चिकन. अली चिकन सेंटर पर.’ यह कैप्शन पढ़कर समझा जा सकता है कि फूड व्लॉगर भी शख्स के हैरतअंगेज कारनामे से हैरान था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया और 59,000 से अधिक लाइक्स मिले. इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने कई सारे कमेंट्स किए. इस हुनर से हैरान एक यूजर ने लिखा, ‘आखिर ये कौन है? लौह पुरुष? जो बिल्कुल भी नहीं पिघलता, बेहद ही प्रभावशाली.’ जबकि दूसरे ने कहा, ‘रियल लाइफ आयरन मैन!’
हालांकि, कुछ यूजर्स ऐसे भी थी, जिनको हाइजीन की चिंता सता रही थी, उनका कहना था कि इससे सफाई के बजाय गंदगी बढ़ती है और जलने की संभावना रहती है. वहीं, एक अन्य यूजर ने तो कुछ अलग ही ट्रिक बतलाया. यूजर ने इस स्टंट के पीछे के तर्क को समझाते हुए कहा, ‘शख्स ने पहले अपने हाथों को पानी से गीला किया.. फिर वह उबलते तेल में आसानी से डुबो सकता है.’