
भोपाल: भोपाल शहर के बाहरी इलाके में बुर्का पहने एक युवती और उसके साथ मौजूद युवक के साथ सरेराह दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहर के बाहरी क्षेत्र ईंटखेड़ी इलाके में यह घटना आज की बतायी गयी है। स्कूटर पर एक युवक और युवती सवार हैं। कुछ लोग उन्हें रोककर वीडियो बनाते हैं और युवती से जबर्दस्ती बुर्का उतरवाया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आसपास के रहवासियों को दोनों की गतिविधियों पर संदेह हुआ और उन लोगों ने बुर्का उतारकर अपनी पहचान उजागर करने की बात युवती से कही। इस दौरान युवक और युवती भीड़ के सामने ऐसा नहीं करने के लिए बार बार मिन्नतें करते रहे। आखिरकार युवती को अपना बुर्का उतारना पड़ा।
सूत्राें ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस सक्रिय हुयी और माजिद तथा शोएब नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।