नई दिल्ली. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 का आगाज ताबड़तोड़ अंदाज में किया है. भारतीय टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी कंगारू टीम सिर्फ 199 रन ही बना सकी. जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 42वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. केएल राहुल 97 रन बनाकर नाबाद रहे. विराट कोहली ने भी 85 रन की अहम पारी खेली. मैच के बाद कोहली को खास मेडल मिला और उन्होंने इसे दांत से काटकर जश्न भी मनाया.
मैच की बात करें, तो राहुल को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. ऑस्ट्रेलिया के 10 में से 6 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने झटके.बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें कोच राहुल द्रविड़ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हम बेहतरीन फील्डिंग के लिए मेडल देने जा रहे हैं. इसके बाद हार्दिक पंड्या सहित टीम के अन्य खिलाड़ी जोर-जोर से चिल्लाकर जश्न मनाते लगते हैं. इसके बाद फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा यह मेडल बेस्ट फील्डर को दिया जाएगा.
श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन फील्डिंग की और 2 कैच भी पकड़े. लेकिन एक खिलाड़ी जो मैदान पर खुद ही अच्छा नहीं करता, बल्कि पूरी टीम का उत्साह बढ़ाता है. ऐसे में यह पुरस्कार विराट कोहली को दिया जाता है.कोहली ने कहा- मेडल पहनाओविराट कोहली अपना नाम सुनते ही दोनों हाथ उठाकर टी दिलीप के पास आते हैं और कोच से कहते हैं कि उन्हें मेडल पहनाओ. कोहली मेडल पहनने के बाद इसे दांत से काटकर जश्न भी मनाते हैं और पूरी टीम जोर-जोर से ताली बजाती है.
मालूम हो कि कोहली ने स्लिप पर डाइव लगाते हुए मिचेल मार्श का शानदार कैच पकड़ा था. उन्होंने एक और कैच एडम जंपा का भी लपका.विराट कोहली ने World Cup में कपिल देव का बदला किया पूरा, पिता ने छीनी थी जीत, अब बेटा बन गया ‘विलेन’विराट कैच के मामले में नंबर-1 परविराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप में बतौर फील्डर अब तक 16 कैच पकड़ चुके हैं. वे इस मामले में भारत की ओर से नंबर-1 पर पहुंच गए हैं.
उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा. कुंबले ने वर्ल्ड कप में 14 कैच लपके. इसके अलावा कपिल देव व सचिन तेंदुलकर ने 12-12 कैच, मोहम्मद अजहरुद्दीन व वीरेंद्र सहवाग ने 11-11 कैच जबकि जहीर खान ने वनडे वर्ल्ड कप में 10 कैच पकड़े हैं..