कोरबा – अमूल स्टार वॉइस ऑफ इंडिया फेम, कोरबा के जाने माने गायक मोहम्मद जाकिर हुसैन का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार शाम निधन हो गया l जाकिर हुसैन अपने परिवार के साथ बिलासपुर गए हुए थे। यहाँ अचानक उनकी तबियत ख़राब हो गई और अस्पताल ले जाने के पहले ही उनकी दिल की धड़कन रुक गई l अपनी आवाज़ से पूरे देश में कोरबा का नाम रोशन करने वाले जाकिर हुसैन की आवाज़ हमेशा के लिए खामोश हो गई l जाकिर अपने पीछे पिता, पत्नी तथा बच्चों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके पार्थिव शरीर को बिलासपुर से कोरबा लाया जा रहा है। बुधवार को अंतिम विदाई देते हुए उनके पार्थिव शारीर को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।