तेलंगाना : तेलंगाना में आज 119 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इस बार नेशनल और स्टेट लेवल की कुल 109 पार्टियों के 2290 कैंडिडेट्स मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज यहां के वोटर करने जा रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों में भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। राज्यभर में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी।
बता दें कि राज्य में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सहित 109 दलों के 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, 3.17 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। इनमें 8 लाख लोग पहली बार वोट डालेंगे। चुनाव शुरू होने से पहले चुनावकर्मियों ने मॉक पोलिंग कर तैयारियों का जायजा लिया। वहीं, वोटिंग शुरू होने से पहले ही पोलिंग बूथ के बाहर मतदाता इकट्ठे होने शुरू हो गए थे।
बता दें कि छत्तीसगढ़, मिंजोरम, मध्यप्रदेश और राजस्थान में पहले ही मतदान हो चुके हैं। वहीं, आज तेलंगाना में मतदान हो रहा है। इन सभी राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएगे। इस दिन का प्रत्याशियों समेत प्रदेश की जनता को भी बेसर्बी से है।