नई दिल्ली:– गुरु का वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करना 5 राशि के जातकों की कमाई दोगुनी कर सकता है. इन लोगों को करियर में अच्छे अवसर भी मिलेंगे. साथ ही रुके हुए काम पूरे होंगे. कोई बड़ी मनोकामना भी पूरी होने के योग हैं. जानिए ये लकी राशियां कौन सी हैं, जिन पर गुरु ग्रह मेहरबान रहेंगे.
गुरु का गोचर वृषभ राशि के लोगों बहुत लाभ देगा. वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं और गुरु बीते 1 साल से वृषभ राशि में ही थे. गुरु और शुक्र शत्रु ग्रह हैं. लिहाजा अब गुरु के वृषभ राशि से निकलते ही इन जातकों के रुके हुए काम बनेंगे. उच्च अधिकारियों से पहचान बढ़ेगी. करियर में बड़े मौके मिलेंगे. बड़ी कंपनी में नई नौकरी मिलेगी. कमाई बढ़ेगी. पारिवारिक सुख बढ़ेगा.
सिंह राशि वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है लेकिन गुरु का गोचर उसे राहत देने वाला होगा. आर्थिक लाभ हो सकता है. कामकाज में व्यस्तता रहेगी. नए लोगों से मुलाकात होगी.
तुला राशि के लोगों के लिए गुरु का गोचर करियर में सफलता दिलाने वाला रहेगा. प्रमोशन, नई नौकरी, मनचाहा ट्रांसफर पाने की इच्छा पूरी हो सकती है. उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना पूरा होगा. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी
धनु राशि पर भी शनि की ढैय्या का साया है लेकिन गुरु गोचर से फायदा होगा. जिस चीज के लिए परेशान थे, अब वो मिल सकती है. वित्तीय लाभ होगा. निवेश के नए मौके मिलेंगे. अध्यात्म में रुचि बढ़ेंगे.
कुंभ राशि के जातकों को जबरदस्त धन लाभ होने के योग हैं. कई स्त्रोतों से लाभ होगा. परिवार में खुशहाली रहेगी. कोई आयोजन हो सकता है. लव लाइफ अच्छी रहेगी. रोमांस बढ़ेगा.
(Disclaimer – प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.
